पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और चंदिया फाटक में क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का किया वर्चुअल भूमिपूजन

Feb 26, 2024 - 23:37
 0  19
पीएम मोदी  ने रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और चंदिया फाटक में क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का किया  वर्चुअल भूमिपूजन

उमरिया । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेल्वें स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 26 फरवरी को प्रातरू 10.45 बजे किया गया। जिसमें उमरिया रेलवे स्टेाशन का नवीनीकरण तथा चंदिया फाटक में क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का भूमि पूजन शामिल है।

          उमरिया रेल्वे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, दिलीप पाण्डेेय, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, धमेंन्द्रे गुप्ता, नीरज चंदानी , रेल्वे  से एडीएसटीई मनेन्द्रगढ सुबोध सिंह, पी सी यादव, डी आर लहरे, एस एम द्विवेदी, प्रकाश, प्रतिभा सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय की छात्र छात्राओ के द्वारा सामूहिक गीत, एकल गीत एवं सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसकी सराहना उपस्थित जनों द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान पेटिंग, कविता, भाषण, निबंध, कहानी लेखन में स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।

          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि आज बडे हर्ष का दिन है । प्रधानमंत्री जी द्वारा 40 हजार करोड से अधिक की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनो के पुर्नविकास कार्य का शिलान्यास तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का लोकार्पण, शिलान्यास वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्य्ाम से किया गया है। जिसमें उमरिया रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण तथा चंदिया फाटक में क्रॉसिंग ओवर ब्रिज का भूमि पूजन शामिल है।

          आपने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन मे आधुनिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे है। फाटको मे रेल ओवर ब्रिज, अंडर पास के निर्माण से सपमार फाटक से आवागमन करने वाले सडक मार्ग के मुसाफिरो तथा वाहनो आदि को दुर्घटना मुक्त, निर्बाध गति से सुरक्षा के साथ सडक यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी ।

          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सबका साथ, सबका विकास की परिकल्पना को लेकर कार्य कर रहे है । यात्रियों को वंदेमातरम ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई गई । छोटे छोटे स्टेशनों का विस्तार, स्टेशन में मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, स्वच्छता की सुविधाओ का ध्यान रखा जा रहा है ताकि यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानियो का सामना नही करना पडे।

          कार्यक्रम को राकेश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनो मे आधुनिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें सर्कुलेटिंग क्षेत्र में चौडे रोड का निर्माण, आकर्षण प्रवेश द्वार, सुव्यवस्थित पार्किग एरिया, गार्डन, व सौदर्यीकरण, स्थानीय कला संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, डिजाइनर साइनेज, फुटओवर ब्रिज का निर्माण, अतिरिक्त प्लेटफार्म आदि सुविधाएं शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow