नौरोजाबाद में तीन दिवसीय उर्स मुबारक 27,28,29 दिसम्बर को होगा
उमरिया । हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के मिशाल हजरत मियां सरकार का तीन दिवसीय सोलहवा सालाना उर्स मुबारक का आगाज 27 दिसम्बर से होने जा रहा हैं। इस मुबारक अवसर पर उमरिया जिले के नोरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप दरबारे नियाजिया हजरत मियां सरकार की दरगाह नियाजी नगर पर जायरीनों का मेला लगेगा। पूरे प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से मुरीदीन अपनी हाजिरी देने हर साल की तरह इस साल भी हजरत मियां सरकार के उर्स मुबारक में आएंगे।
जहां देश की खुशहाली अमन चैन भाईचारे के लिए दुआएं मांगी जाएगी। उर्स आयोजन कमेटी के द्वारा सभी जरूरी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। *दूर दराज से आने वाले जायरीनो के ठहरने एवं भोजन (आम लंगर)का इंतजाम भी उर्स कमेटी दरगाह के जानिब से किया जाता है।
हजरत मियां सरकार के तीन दिवसीय उर्स मुबारक को लेकर सभी जाति धर्म के लोगो मे उत्साह बना हुआ हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दर पर सभी की मुरादे पूरी होती हैं। इस दर से सभी जाति धर्म के लोगों की आस्था जुडी हुई है। हजरत मियां सरकार के उर्स मुबारक को लेकर मीडिया को बताया गया है कि हजरत सज्जादा नशीन अल्हाज मोहसिन मुहिउद्दीन साहब (छोटे सरकार)की देख रेख में उर्स मुबारक का आगाज होगा।जिसमें 27 दिसंबर जुमा (शुक्रवार) को बाद नमाजे जुमा दोपहर ग़ुस्ल शरीफ मज़ारे अक्सद, सूफ़ी क़व्वाली, बाद नमाज असर विशाल की फ़ातेहा व बाद नमाज इशा महफिले समा (सूफी क़व्वाली),गुल पोशी चादर पोशी के साथ उर्स मुबारक का आगाज़ हो जाएगा।
उर्स मुबारक के दूसरे दिन दरबारे नियाजिया हजरत मियां सरकार की दरगाह पर बाद नमाजे फ़जर कुरानखानी, 10 बजे सुबह फ़ातेहा व लंगर और दोपहर 1: 30 बजे से महफिले समा (क़व्वाली) व कुलशरीफ,और बाद नमाजे इशा फ़ातेहा महबुबूलवासलीन हजरत अब्दुल शकूर रह. वादहूं व महफिले शमा(कव्वाली)होगी।
उर्स मुबारक के तीसरे अंतिम दिन सुबह 9 बजे फ़ातेहा हजरत महबूबे महबुबूलवासलीन हजरत उबैदउल्ला शाह रह. बादहु रंग व रुखसती महफिल (कव्वाली) के साथ उर्स मुबारक संपन्न हो जाएगा।
इस कार्यक्रम में लखनऊ यूपी. से शावेस - शाफ़ैज़ वारसी कव्वाल व उनके हमनवा और रामपुर यूपी के आकिल हुसैन व उनके हमनवा सूफी ख़ानकाही क़व्वाली का प्रदर्शन करेंगे।
What's Your Reaction?