सड़क निर्माण में कोई भी अतिक्रमण बाधा नहीं बनेगा- प्रभारी मंत्री
वार्ड वासियों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
उमरिया। जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र के लालपुर से जमुनिया पहुंच मार्ग तक बनने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय वार्डवासियों ने जिले के प्रभारी मंत्री को शिकायती ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि सड़क का निर्माण तभी हो जब अतिक्रमण को हटाया जाये साथ ही गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण किया जाये। जिस पर प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया है कि सड़क निर्माण में बाधा बनने वाले अतिक्रमण को हटाया जायेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उक्त शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ज्ञापन में बताया गया है कि लालपुर से जमुनिया पहुंच मार्ग शहर की मुख्य सड़क में से एक है, यह सड़क नेशनल हाईवे 43 के सबसे नजदीक है जहां से आसपास के ग्रामीण पंचायती इलाके भी जुड़े हुए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, जिसमें सीसी सड़क का निर्माण जो कि 3 मीटर 75 सेंटीमीटर कराया जायेगा साथ ही सड़क के दोनों तरफ की पट्टी का निर्माण 1 मीटर 25 सेंटीमीटर कराया जायेगा, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को बिना हटाए ही निर्माण शुरू करा दिया गया है, जिसके कारण उक्त सड़क संकरी होती जा रही है। साथ ही पहले जो निर्माण हो चुके हैं वह सड़क पर ही अपना निर्माण करा चुके हैं और अब नये निर्माण भी हो रहे हैं जो सड़क पर ही बन रहे हैं। वार्ड वासियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि रमेश रिछारिया द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं, जो सड़क से सटाकर बनाया जा रहा है और पानी की मुख्य पाइप लाइन को भी अपने निर्माण के अंदर कर चुका है, जिससे भविष्य में पाइप खराब हुई तो लोगों को पानी की किल्लत हो सकती है और पानी संकट गहरा सकता है।
What's Your Reaction?