राष्ट्रीय सेवा योजना 7 दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

उमरिया । सात दिवसीय विशेष शिविर 2025 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय आर० व्ही० पी० एस० स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया (प्रकोष्ठ) रासेयो दिनांक 27 मार्च 2025राष्ट्रीय सेवा योजना दिनांक 27 मार्च 2025 विशेष शिविर के सातवें एवं अंतिम दिवस की सुबह अधिनायक शिवा सिंह सिंगर के द्वारा विसल बजाकर प्रारंभ हुई शिवरा के अंतिम दिवस में सभी शिव आरती उत्साह और संवेदना के मिश्रित अनुभव को अपने हृदय में संभाल कर सभी ग्राम वासियों के बीच प्रभात फेरी के लिए माध्यमिक विद्यालय से निकले और सारे गांव का चक्कर लगाकर भजन कीर्तन कर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वापस लौटे और रोल कॉल पर उत्कृष्ट अनुशासन का परिचय देते हुए एकत्र हुए।
विशेष शिविर के अंतिम दिवस पर योग अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार के द्वारा सूर्य नमस्कार, कुंभक, वज्रासन, प्रारंभिक धनुरासन, शवाशन और व्यायाम का अभ्यास और विश्लेषण अपने निर्देशन में सभी शिवरार्थियों के साथ सूर्य को नमन करते हुए योग और व्यायाम सम्पन्न किया। सभी शिविरार्थी स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविन्द साह बरकड़े, सह कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार और कोर टीम के सभी शिविरार्थी स्वयंसेवकों ने स्वल्पाहार बनाया और सामूहिक स्वल्पाहार किया।परियोजना कार्य के दौरान ग्राम पंचायत उजान का सर्वेक्षण समूह क्रमांक 1 और 2 के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय उजान में श्रम दान किया गया और परियोजना कार्य को सम्पन्न किया गया।
दीक्षांत समारोह का आरम्भ रोल कॉल की व्हिसिल के साथ हुआ कार्यक्रम में पी० एम० कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस शा० आर० व्ही० पी० एस० स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया की प्राचार्य महोदया डॉ० विमला देवी मरावी ने कहा जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ी भूमिका होती है और राष्ट्रीय सेवा योजना में इसी गुण को पुरजोर तरीके से मानव जीवन में ढालना सिखाया गया है, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अरविन्द साह बरकड़े ने संस्था प्रमुख, प्राध्यापक गण और ग्राम पंचायत उजान के सरपंच को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आभार प्रकट किया, सह कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री संजीव शर्मा ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर जिस सफलता के साथ संपन्न हुआ उनकी अपेक्षाओं से भी कई अधिक मेहनत, श्रम, और अनुशासन के साथ सभी शिविरार्थियों ने अपने उद्देश्यों को पूर्ण किया, डॉ० पी० डी० रावत ने कहा कि धूप बुरी या छाया अच्छी नहीं होती छांव का महत्व धूप से ही होता है इसीलिए सभी प्रकार के अनुभव जीवन में अपना अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते है, डॉ० रमेश प्रसाद कोल, श्री सतीश कुमार वर्मा, डॉ० देवेश कु० अहिरवार, डॉ० तुलसी रानी, श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल ने अपनी अपनी शुभकामनाएं स्वयंसेवकों को ज्ञापित किया, मंचासीन रहे प्राचार्य महोदया द्वारा सभी शिविरार्थी स्वयंसेवकों/ स्वयंसेविकाओं को प्रमाण - पत्र , स्मृति चिन्ह और पुरस्कार वितरित किए गए तत् पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना का औपचारिक समापन अधिनायक शिवांश सिंह सेंगर और याशिका श्रीवास्तव द्वारा शासन का ध्वज उतार कर संस्था प्रमुख प्राचार्य महोदया डॉ० विमला देवी मरावी को सौंपा गया, एतद प्राचार्य महोदया द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अरविंद शाह बरकड़े को सौंपा गया और राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का औपचारिक समापन किया गया।
What's Your Reaction?






