मस्जिदों में रातभर इबादत कर शबे कद्र मनाया गया, सुबह 9.30 बजे होगी ईद की नमाज़

उमरिया। रमज़ान का आखरी जुमा शुक्रवार को बड़े खुलूस और मोहब्बत के साथ जिले के सभी मस्जिदों में पढ़ा गया,इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी,और बेहतरी की दुवाएं की।मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद के सदर शेख आज़ाद साहब और गौसिया मस्ज़िद सदर हाजी इदरीश खान साहब ने इस मुबारक घड़ी पर जिले वासियों को बधाई दी है।एक दिन पहले मुस्लिम भाइयों ने गुरुवार की रात मस्जिदों में रात भर इबादत कर शबे कद्र मनाया,और सुबह मरहुमो के हक में दुवाएं की है।
इस मौके पर दोनों मस्जिदों के सदर ने बताया कि मुबारक चांद दिखने के बाद ईद मनाई जानी है,ईद की नमाज़ मुख्यालय स्थित ईदगाह में सुबह 9.30 बजे अदा की जाएगी।
मस्जिदों के सदर ने सभी मुस्लिम भाइयों को समय पर ईदगाह पहुंचने की अपील की है।कब्रिस्तान कमेटी के सदर हाजी शाहिद अली ने बताया कि कब्रिस्तान की साफ सफाई और दूसरे काम कमेटी द्वारा किये जा रहे है,जल्द ही सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी। उर्दू माह रमज़ान का मुस्लिम धर्मावलम्बियों में खासा महत्व है,इस माह मुस्लिम भाई पूरे दिन रोज़ा रखते हुए ज्यादा वक्त इबादत में मशगूल रहते है।गरीबो की मदद करते है,और गुनाहों से बचते है।पूरे दिन रोज़ा रखने के बाद शाम को साथ मे बैठकर अफ्तार करते है,और फिर इमाम के पीछे नमाज़ पढ़ते है।रमज़ान के पूरे महीने रोज़ा रखने के बाद मुस्लिम भाई बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाते है।
What's Your Reaction?






