बड़ी खबर : वायरल वीडियो सच में नया अपडेट, जिप्सी मिली ताला में

उमरिया। बीते तीन दिनों से सरकारी जिप्सी वाहन के गायब होने की खबरों पर विराम लग गया है, कड़ी मशक्कत के बाद बांधवगढ़ ताला स्थित एक निजी वाहन चालक के घर से वाहन को बरामद कर उमरिया जिला अस्पताल लाया जा रहा है। अपनी किरकिरी करा लेने के बाद ही सही स्वास्थ्य विभाग ने जिप्सी को ढूंढ निकाला, मगर सवाल अब भी बरकरार है कि आखिर तीन साल से अधिक समय से एक निजी घर में यह वाहन कैसे पहुंचा और उसका उपयोग कौन कर रहा था, जबकि यह वाहन जिला अस्पताल का था, जिसका उपयोग वर्ष 2016 में पूर्व कलेक्टर अभिषेक सिंह ने किया था। बहरहाल जिप्सी तो मिल गई मगर ताला किसके इशारे पर पहुंची यह सवाल अभी भी मुंह बांए खड़ा हुआ है।
What's Your Reaction?






