भ्रामक खबरों के प्रचार से बचें.... -बोहित

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली। पाली थाना में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन कर देश की वर्तमान विषम परिस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबको ऐसी खबरों के प्रचार-प्रसार और उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचें, जो सत्य पर आधारित न हो और उनसे समाज में सदभाव को ठेस पहुंचे।
उक्ताशय के उदगार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस सी बोहित पाली ने व्यक्त किए । पाली थाना के नगर निरीक्षक मदन लाल मरावी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की वर्तमान स्थिति में हम सबको अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने की जरूरत है, अगर आपके संज्ञान में ऐसी कोई खबर, चित्र आते हैं तो आप प्रेषक को समझाते हुए उसकी सूचना संबंधित थाना में देना सुनिश्चित करें तो बेहतर होगा। ग्रुप एडमिन इस बात की चौकसी बरतते की कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट न डाले । अगर कोई पोस्ट आती है तो उसे तत्काल आल डिलीट करें ।
What's Your Reaction?






