35 प्रकरणों के निराकरण सहित रोशनी और रवि के दांपत्य जीवन को फिर से किया गया रोशन

आपसी रजामंदी से नेशनल लोक अदालत की खंडपीठ मानपुर द्वारा 35 प्रकरणों के निराकरण सहित रोशनी और रवि के दांपत्य जीवन को फिर से किया गया रोशन।
उमरिया/मानपुर। आम जन तक शुलभ न्याय पहुंचने की अवधारणा को लेकर आज दिनांक 10 मई को विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर मानपुर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय अपूर्व मेहरोत्रा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सुलहकर्ता अधिवक्ता सतानंद पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद चतुर्वेदी तहसील अधिवक्ता संघ के सचिव अनिरुद्ध मिश्रा पूर्व अध्यक्ष कुसलेंद्र कुमार तिवारी आशुतोष त्रिपाठी नागेंद्र पटेल भैयालाल चौधरी अशोक वर्मा रामसरोवर जायसवाल बीडी प्रभाकर मुन्नालाल चौधरी हीरालाल सूर्या अजय द्विवेदी श्रद्धा द्विवेदी यज्ञ सिंह परिहार शिवशरण पटेल मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए आपसी राजीनामे से 35 प्रकरणों का निराकरण कराया साथ ही एमजीसी-1/2025 से संबंधित प्रकरण रोशनी वर्मन बनाम रवि शंकर वर्मन के बीच चल रहे विवाद को वापसी सहमति के आधार पर सुलह कराकर पुनः खुशहाल दांपत्य जीवन स्थापित कराने का मानसेवी कार्य किया,लोक अदालत के समापन पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कुसलेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
What's Your Reaction?






