रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में युवा संगम रोजगार मेला संपन्न

Jul 18, 2025 - 20:23
 0  7
रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में युवा संगम रोजगार मेला संपन्न

रोजगार मेले में नहीं दिखा युवाओ मे दिलचस्पी नहीं पहुंची कई कंपनियां

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दस में से केवल दो कंपनी पहुंची स्थानिक कंपनियों ने नहीं ली कोई रुचि

उमरिया । युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा संगम रोजगार मिले आयोजित किया गया लेकिन इस मेले में युवाओं ने नहीं दिखा कोई रुचि 10 में से केवल दो कंपनियां ही पहुंची रोजगार मेला केवल औपचारिकता ही रह गई मध्य प्रदेश शासन के अनुसार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन जानकारी की अभाव के कारण युवाओं तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पाती यही वजह है कि इस बार रोजगार मेले में कोई भी कंपनी अपनी रुचि नहीं दिखाई है।

रोजगार मेले में नहीं दिखा युवाओ मे दिलचस्पी नहीं पहुंची कई कंपनियां

          जिला रोजगार अधिकारी अमन दुबे ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है सरकार की मंशा अनुरूप युवा संगम रोजगार मेला आयोजित किया जाता है जहां पर युवक युवतियों को अपनी योग्यता के अनुसार एक छत के नीचे विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं लेकिन जब युवाओं को इसकी जानकारी नहीं होगी तो वह कैसे रोजगार मेला तक पहुंच पाएंगे और जिन युवाओं को इसकी जानकारी हुई जब वह वहां पहुंचे तो कंपनियों का ही पता नहीं केवल दो ही कंपनियां दिखाई दी जिसमें एक कंपनी एस आई एस अनूपपुर कंपनी से संजय बिसेन ने भी उपस्थित युवाओं को कंपनी द्वारा प्रदान की जा रही गार्ड ट्रेनिंग की जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन के बदले 350 रू लिया जा रहा था और युवाओं में यह भ्रम था कि अगर अभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर₹350 लिए जा रहे हैं तो आगे हम कैसे यह मान ले की नौकरी के नाम पर पैसे नहीं लिए जाएंगे जिसके चलते ज्यादातर युवा रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में युवा संगम रोजगार मेले में पहुंचकर वापस चले गए ।

बाहर के साथ-साथ स्थानीय कंपनियों ने नहीं दिखाई रुचि

          जिला रोजगार कार्यालय उमरिया द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि उमरिया में 10 कंपनियां पहुंच रही है जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन दो ही कंपनियां पहुंच सकी स्थानी कंपनी ने नहीं दिखाई कोई रुचि पहले भी कई कंपनियां उमरिया आ चुकी है लेकिन प्रचार प्रसार और जानकारी न होने के कारण युवा रोजगार मेले में नहीं पहुंच पाते जिसके चलते कंपनियों को खाली हाथ लौटना पड़ता है अभी हाल ही में कुछ दिन पहले शासकीय रण विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जबकि जिले का लीड कॉलेज था इसके बावजूद युवाओं ने कोई रुचि नहीं दिखाई थी जिसके चलते इस बार बाहर के साथ-साथ स्थानीय कंपनियां रोजगार मेले में शामिल नहीं हुई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow