कंडम बसों में ढोए जा रहे छात्र-ओपी द्विवेदी

Jul 18, 2025 - 20:18
 0  103
कंडम बसों में ढोए जा रहे छात्र-ओपी द्विवेदी

कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

उमरिया।  शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में संचालित निःशुल्क छात्र बस सेवा को लेकर अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पीसीसी प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने माननीय राज्यपाल के नाम एसडीएम मानपुर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बस सेवा की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। 

          ज्ञापन सौंपने के अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी द्विवेदी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद राहुल द्विवेदी, कांग्रेस नेत्री रोशनी सिंह, एडवोकेट सुनील तिवारी, विजय गौतम, गगन मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र भट्ट, अंबिका प्रसाद चौधरी, मूलचंद कोरी, सुशील सोनी समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

          ओपी द्विवेदी ने बताया कि 14 जुलाई को स्थानीय विधायक द्वारा विधिवत रूप से निःशुल्क परिवहन सेवा का शुभारंभ किया गया था, लेकिन महज दूसरे दिन ही योजना की हकीकत सामने आ गई, जब दमना रूट की एक बस बीच बाजार में ही खराब हो गई। कांग्रेसजनों का आरोप है कि पुरानी और कंडम बसों को हायर कर आनन-फानन में सेवा शुरू कर दी गई, जिनमें से कई बसें तो सड़क चलाने लायक भी नहीं हैं।  उन्होंने बताया कि उर्दना-लखनोटी रूट पर चल रही एक अन्य बस भी घिसे हुए टायरों के कारण फिसलकर गड्ढे में धंस गई, और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया, तब कहीं जाकर बच्चों की जान बच पाई।कांग्रेस का कहना है कि इन बसों में बच्चों की सुरक्षा खतरे में है, ना तो ड्राइवर प्रशिक्षित हैं, ना ही बसों के फिटनेस और बीमा जैसे ज़रूरी दस्तावेज मौजूद हैं।

          ज्ञापन में सभी 9 बसों के बीमा, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, ड्राइवर के लाइसेंस की जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि इस टेंडर को तत्काल निरस्त किया जाए, नई और सुरक्षित बसों के लिए पुनः टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाए, बच्चों के आवागमन को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाए कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow