ड्राइवर की दर्दनाक हत्या, दो घण्टे में ही अस्पताल में तोड़ा दम

Jul 18, 2025 - 20:29
 0  133
ड्राइवर की दर्दनाक हत्या, दो घण्टे में ही अस्पताल में तोड़ा दम

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनहरी में शुक्रवार सुबह हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अमड़ी निवासी 38 वर्षीय जगदम्बा सिंह पिता अजय सिंह,जो पेशे से चालक था।  सूत्रों की माने तो देर रात अज्ञात बदमाशों ने अज्ञात कारणों से लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया है।  सुबह स्थानीय लोगों की मदद से उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है जिन पर शक जताया जा रहा है, साथ ही पुलिस उन ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है जो घायल अवस्था में युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। 

          मृतक मूलतः ग्राम अमड़ी का रहने वाला था, लेकिन वह अपने मामा के घर ग्राम धनहरी में रहकर वाहन चलाने का कार्य करता था और परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। बताया जाता है कि वह घटना के एक दिन पहले ही दूसरे शहर से गांव लौटा था और उसी रात उस पर जानलेवा हमला हो गया।  जिला अस्पताल में युवक के मौत की पुष्टि के बाद शव को मरचुरी में सुरक्षित रखवाया गया, जहां दोपहर करीब 3 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई गई। शहपुरा मार्ग पर स्थित ग्राम तामन्नारा से सटे धनहरी गांव में हुई इस हत्या से ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग घटना के बाद से ही दहशत में हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow