55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

Dec 6, 2024 - 23:30
 0  25
55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज

उमरिया।   पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।  इसी कड़ी में थाना कोतवाली द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 55 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।

           दिनांक 05.12.24 की रात कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम निगहरी में आरोपी द्वारा अपने घर के बगल में बने टपरा के पीछे हाथ देशी महुआ शराब काफी मात्रा  बिक्री के फिराक में है, पर पुलिस द्वारा टीम तैयार कर रेड कार्यवाही की गई , आरोपी को दस्तयाब कर नाम पता पूछने पर अपना नाम माधो सिंह उम्र 44 साल निवासी निगहरी बताया जिसके घर के पास वाले टपरे को चेक किया गया जिसमें आरोपी द्वारा कुल 04 डब्बे में कुल 55 लीटर अवैध महुआ शराब छिपाकर रखा जाना पाया गया।

          उक्त शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 598/24 धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow