सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने कलेक्टर, अन्य अधिकारियों को लगाया फ्लैग बैच
उमरिया । सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी संतोष चर्तुवेदी ने कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी , प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सहित वरिष्ठ अधिकारियो को फलैग बैच लगाया।
कलेक्टर ने कहा कि सीमाओ की रक्षा के लिये तत्पर वीर सैनिको पर देश को गर्व है। आपने सैनिक कल्याण अधिकारी को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सेवा निवृत्त तथा शहीद सैनिक परिवारो की मदद के लिये जिलावासी पूरे मन से दान करें। यह राशि सैनिक परिवारो की भलाई एवं देख रेख पर व्यय की जायेगी। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीद सैनिकों की मदद करने का आव्हान किया । उन्होने कहा कि आपके व्दारा दान दी गई राशि सैनिकों के परिवार के कल्याण मे काम आएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि झण्डा दिवस हेतु उमरिया का लक्ष्य दो लाख 83 हजार 820 नियत रहा, जिसमे जिला उमरिया ने तीन लाख 62 हजार 420 रूपये लक्ष्य की पूर्ति के सर्व संबंधित कार्यालय, विभाग प्रमुखों व्दारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुबेदार मेजर ओंकार गबली कल्याण संयोजक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय शहडोल उपस्थित रहे। सेवा निवृत्त तथा शहीद सैनिक परिवारो की मदद के लिये पत्रकारों ने भी राशि दान की।
What's Your Reaction?