अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध हुई कार्यवाही
उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के पालन में दिनांक 21.04.2022 को थाना मानपुर द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार अवैध रूप से खनिज उत्खनन कर परिवहन करने पर कुल 03 प्रकरण क्रमशः - प्रकरण क्रमांक 01 में एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर मय ट्राली के गिट्टी से भरा कुल मसरूका कीमती 4,04,500/- रूपये जप्त कर आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 123/22 पंजीबद्ध किया गया, प्रकरण कमांक 02 में एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर मय ट्राली के गिट्टी से भरा कुल मसरूका कीमती 4,38,000/- रूपये जप्त कर आरोपी रामचरण यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 124/22 पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण क्रमांक 03 में एक नीले रंग का पावरट्रेक कंपनी का ट्रेक्टर मय ट्राली के गिट्टी से भरा कुल मसरूका कीमती 5,02,000/- रूपये जप्त कर आरोपी अरूण पटेल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 125/22 पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार चौकी घुनघुटी थाना पाली द्वारा दिनांक 21.04.2022 को मुखबिर सूचना पर ग्राम इटौर बडवाही तिराहा के पास अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर रेत से भरा टाटा कंपनी 909 ट्रक क्रमांक एमपी18 जीए 3945 कुल मसरूका कीमती 8,05,500/- रूपये जप्त कर आरोपी वाहन चालक चंद्रप्रकाश सिंह एवं पवन सोनी के विरूद्ध अप. क्र. 167/22 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
खनिज संपदा के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी ।
What's Your Reaction?