धमोखर परिक्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध शिकारी
उमरिया/बांधवगढ़ । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में शिकारियों को पकड़ने में वन अमला को सफलता प्राप्त हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र के रेंजर वीएस श्रीवास्तव ने बताया कि 22 अप्रैल को रात्रि लगभग 12:15 बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों क्षेत्र संचालक बीएस अन्नेगिरी उपसंचालक लवीत भारर्ती व उपमंडलाधिकारी सुधीर मिश्रा के द्वारा तैयार कराई गई विद्युत गस्ती योजना के अनुसार वन परिक्षेत्र धमोखर का बफर स्टॉप कैलाश परस्ते वनरक्षक बीटगार्ड अपने सहयोगी स्टाफ के साथ विद्युत लाइन चेकिंग का कार्य किया जा रहा था।
इस दौरान आरक्षित वन आर एफ 06 से लगे राजस्व क्षेत्र के रमौलीहार में तीन व्यक्ति शिवभान पिता मोतीलाल सिंह, राममिलन पिता धनपत यादव एवं दुखीलाल पिता ज्ञानी यादव निवासी सलैया को संदिग्ध हालत में पाए जाने के बाद घेराबंदी कर कब्जे में लिया गया।
जिसकी सूचना धमोखर परिक्षेत्राधिकारी को प्राप्त हुई, जिसके बाद रेंजर धमोखर वीएस श्रीवास्तव मौके पर पहुचकर आरोपियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कराई गई।आरोपी शिवभान से एक भरमार बंदूक की जब्ती कर आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50,51 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
What's Your Reaction?