बांधवगढ़ में पुलिस ने पकड़ा पचास लाख का जुआं, बड़ी कार्यवाही
बाँधवगढ टाइगर रिसर्व स्थित निजी रिसॉर्ट में जुएं का बड़ा फड़ पकड़ाया,पुलिस ने जुआं खेलते 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जबलपुर,कटनी,शहडोल एवं उमरिया के पकड़े गए आरोपी,पांच लाख नकदी समेत 50 लाख का मशरुक्का जब्त।
उमरिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के निजी रिसोर्ट में 14 लोगों को जुआं खेलते गिरफ्तार किया है पकड़े गए लोगों में कई बड़े व्यवसायी,सफेदपोश नेता समेत रहीश घरों के लड़के शामिल हैं आरोपी जबलपुर कटनी शहडोल एवं उमरिया जिले के निवासी है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिसोर्ट में जुआं खिलाने की अवैध गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में यातायात थाना, कोतवाली और चंदिया थाने की अलग-अलग टीम के साथ छापामार कार्यवाही की जहां रिसोर्ट के दो अलग-अलग कमरों में कुल 14 लोग जुआं खेलते पकड़े गए हैं पकड़े गए आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये नकदी 12 मोबाइल सहित 50 लाख रुपये कुल मशरुक्का जब्त किया।
बता दें रिसोर्ट को नरसिंहपुर के व्यवसायी पवन विसंदासनी द्वारा लीज में लेकर संचालित किया जा रहा था।
What's Your Reaction?