संघ का विजयदशमी उत्सव एवं  पथ संचलन 9 अक्टूबर को

Oct 3, 2022 - 12:11
 0  45
संघ का विजयदशमी उत्सव एवं  पथ संचलन 9 अक्टूबर को

उमरिया। जब जब हिंदू चिंतन के आधार पर हमारी सामाजिक व्यवस्थाएं एवं दैनदिन आचरण बना रहा तब तक भारत एकात्म, समृद्धि और अजेय राष्ट्र रहा ।  इस श्रेष्ठ जीवन दर्शन का हमारे व्यवहार में जब जब  क्षरण हुआ तब समाज का पतन हुआ। जाति के आधार पर ऊंच-नीच की भावना बढ़ी तथा अस्पृश्यता जैसी अमानवीय कुप्रथा का निर्माण हुआ स्वयंसेवकों सहित सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में समरसता का भाव बड़े इसी भाव के जागरण के लिए आगामी 9 अक्टूबर को  विजयदशमी के पावन अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला इकाई उमरिया द्वारा विजयदशमी उत्सव मनाना सुनिश्चित हुआ है साथ ही जिले के स्वयं को सेवकों का पथ संचलन स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम से दोपहर 3:30 बजे निकलना निश्चित किया गया है जो कि उमरिया शहर के मुख्य मार्ग सामुदायिक भवन न्यायालय रोड ,शांति मार्ग पाली रोड ,गांधी चौक, जय स्तंभ, हॉस्पिटल तिराहा होता हुआ पुनः  स्टेडियम में आकर समाप्त होगा।

          इस विशाल उत्सव से पूर्व संघ के खंड स्तरीय रचना पर भी खंड स्तरीय विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन के कार्यक्रम हो रहे है। जिले स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के निमित्त जा जिले भर के स्वयंसेवकों में उत्साह देखा जा रहा है वहीं जिला स्तरीय दायित्व वान कार्यकर्ताओं की टीम ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए नीचे  स्तर पर बैठकर प्रारंभ कर दी हैं एवं समाज के बंधुओं भगिनी एवं परिवारजनों को भी आमंत्रण देकर  इस कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जा रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow