सोशल मीडिया में वायरल वॉइस पर एसपी का एक्शन, आरक्षक को मानपुर थाने से अटैच किया पुलिस लाइन
उमरिया। मानपुर थाने में पदस्त आरक्षक नीरज नामदेव को अनैतिक रकम डिमांड के संदेह पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मानपुर थाने से पृथक कर पुलिस लाइन अटैच किया है। पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील इस मामले में उप निरीक्षक सारिका शर्मा (ओएम शाखा) को प्राथमिक रूप से पूरे मामले के जांच के निर्देश देते हुए 5 दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने के आदेश दिए है।
विदित हो कि सोशल मीडिया में मारपीट के एक मामले में अनैतिक रकम के डिमांड की बात सोशल मीडिया में वायरल हुई थी,जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता अजेश चौधरी ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू को दी।जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की गई है।विदित हो कि उक्त मामला कितना सही है और कितना गलत है, ये तो प्राथमिक जांच में स्पष्ट हो सकेगा,पर ऐसे मामले बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में अग्रसर जिले की साख पर ज़रूर बट्टा लगता है।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि जिले में बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में बेहतर प्रयास किये जा रहे है,अतिसंवेदनशील इस मामले में महिला उपनिरीक्षक को जांच दी गई है,जांच उपरांत आरक्षक के दोषी पाए जाने पर विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?