ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

Nov 21, 2025 - 21:36
 0  1
ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

उमरिया। जिले के इंदवार थाना अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बेल्दी में आज शाम 4 बजे लगभग ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे सवार 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, गेहूं की बुवाई करने ट्रैक्टर कल्टीवेटर लेकर खेत जा रहे थें, वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे, मेढ पार करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कल्टीवेटर पलट गया जिससे 1 महिला की मौत हो गई वही दो लोग कूदकर जान बचाई है।

          मृतक महिला का नाम बाबी बाई जयसवाल पति सुदर्शन जयसवाल उम 48 निवासी बेल्दी एवं घायल बैजनाथ नापित हुआ है वहीं चालक सुरक्षित है। 

          घटना की जानकारी लगते ही अमरपुर पुलिस घटना में पहुंचकर मामले को गंभीरता में लेते हुए शवको अपने कब्जे में लिया और पंचनामा आदि की कार्यवाही करते हुए शवको को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया, वही मामले की अमरपुर पुलिस जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow