"आपरेशन मुस्कान” के तहत विगत 48 घंटे में पुलिस द्वारा 05 गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल खोज निकाला

Aug 4, 2025 - 21:33
 0  49
"आपरेशन मुस्कान” के तहत विगत 48 घंटे में पुलिस द्वारा 05 गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल खोज निकाला

महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश से गुमशुदा बालिकाओं को खोजकर लाया गया 

उमरिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधो में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने एवं गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ठोस प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही करते हुये विगत 48 घंटे में 05 गुमशुदा बालिकाओं को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से सकुशल दस्तयाब कर उनके परिवारों के चेहरे पर मुस्कान वापिस लौटाई है ।

          वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर गुम बालक-बालिकाओं के लंबित अपराधो की समीक्षा करते हुये मानक प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप थाना प्रभारी के नेतृत्व में विवेचना टीम द्वारा गुम बालक-बालिकाओं की जानकारी प्राप्त कर दस्तयाबी हेतु तुंरत टीम रवाना कर उनको सकुशल दस्तयाब कर वापिस लाया गया है । कृत कार्यवाही में थाना नौरोजाबाद द्वारा 01, कोतवाली द्वारा 02, चंदिया द्वारा 01 एवं चौकी अमरपुर थाना इंदवार द्वारा 01 बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर प्रकरण में अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही की गई है । बालिकाओं को महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश वं प्रदेश के ही अन्यत्र जिलों से दस्तयाब करने में सफलता हाथ लगी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow