डकैती कांड खुलासा : डिलीवरी बॉय से लूट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

Aug 4, 2025 - 21:17
 0  78
डकैती कांड खुलासा : डिलीवरी बॉय से लूट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

उमरिया। डिलीवरी बॉय से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का नौरोजाबाद पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में तीन बालिग और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

          घटना 31 जुलाई की है जब पाली निवासी गौरव यादव डिलीवरी देने कंचनपुर मार्ग से गुजर रहा था। तभी घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रोका, धमकाया और 9000 रुपये नगद, 70 पार्सल पैकेट व मोटोरोला मोबाइल लूट लिया। 

          पीड़ित की शिकायत पर अपराध क्रमांक 262/25 धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान मो. साजिद, मो. जाकिर, मो. वारिस और दो नाबालिगों को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल कर लिया।  मुख्य आरोपी वारिस वारदात के बाद नागपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से पहले ही धर दबोचा गया। लूट का माल भी आंशिक रूप से जब्त कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow