डाइट में प्रवेश हेतु अभिलेखों का सत्यापन 11, 12 अगस्त को

Aug 10, 2025 - 14:39
 0  42
डाइट में प्रवेश हेतु अभिलेखों का सत्यापन 11, 12 अगस्त को

उमरिया।   डाइट में प्रवेश हेतु अभिलेखो का सत्यापन 11 एवं 12 अगस्त को,जारी हुई सूची उमरिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा डी एल एड प्रथम प्रवेश हेतु चतुर्थ चरण की प्रवेश हेतु सूची जारी की गई है। डाइट उमरिया में प्रवेश हेतु विकल्प देने वाले समस्त पात्र विद्यार्थी अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ 11 एवं 12 अगस्त को कार्यालय समय पर डाइट उमरिया में अभिलेख सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकते है।

          उन्होंने बताया कि सत्यापन पश्चात रिक्त सीटों के विरुद्ध मेरिट सूची प्रकाशित की जावेगी, जिसमे शामिल हेतु अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे। अभिलेख सत्यापन हेतु उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश की अगली प्रक्रिया में शामिल नही हो सकेंगे। चतुर्थ चक्र के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना नाम जिले की वेबसाइट https//umariya.nic.in पर देख सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow