भूमिपूजन के एक वर्ष बाद भी नहीं पहुंची बिजली
एक साल में गड़े सिर्फ दो - चार खंभे
उमरिया /नौरोजाबाद। आपको बता दे कि नौरोजाबाद नगर समीप ग्राम पंचायत पटपरा अंतर्गत स्थित दर्शनीय धार्मिक स्थल नागेश्वरधाम (नांगोताल) आश्रम हैं, जहां विधायक एवं नागेश्वरधाम समिति सदस्यों के अथक प्रयासों के बाद 15 लाख की लागत से बिजली कनेक्शन देने स्वीकृत हुए थे, जिसे लगभग एक वर्ष पूर्व दिनांक 05/10/2023 को भूमिपूजन किया गया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नागेश्वरधाम में बिजली कनेक्शन नहीं पहुंच सकी। बिजली विभाग द्वारा एक वर्ष बाद भी मात्र दो-चार बिजली खंभे ही गाढ़े गए और कई महीनों से कार्य पूरी तरह से बंद है, जिससे न तो बिजली खंभे गाढ़े जा रहे हैं और न ही बिजली कनेक्शन जल्द पहुंचाने कोई कार्य किया जा रहा हैं, वही पूछे जाने पर बिजली विभाग द्वारा भी कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा हैं।
आपको बता दे कि नागेश्वरधाम आश्रम एक दर्शनीय धार्मिक सिद्ध स्थल है जहां प्रतिवर्ष जनवरी प्रथम सप्ताह से बड़े धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और 15 एवं 16 जनवरी को भव्य मेला का आयोजन भी किया जाता है, और साथ ही यहां होली,नागपंचमी जैसे कई त्योहारों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जहां दूर दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचते हैं, यह स्थान एक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है।
नागेश्वरधाम (नांगोताल) आश्रम में बिजली कनेक्शन भूमिपूजन के बाद नागेश्वरधाम सेवा समिति और यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भारी खुशी देखी जा रही थी, लेकिन एकवर्ष बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचना उनके उदासीनता का कारण भी बन गई है, समिति सदस्यों का कहना है शायद एक बार फिर जनवरी माह के कार्यक्रम को बिना बिजली के ही कराना पड़ेगा।
वहीं कुछ सदस्यों ने अभी भी उम्मीद लगाई हैं कि अगर बिजली विभाग चाहे तो अभी भी जनवरी माह तक आश्रम बिजली कनेक्शन दे सकता है, और उन्होंने बिजली विभाग और शासन प्रशासन से उम्मीद लगाई हैं जल्द ही आश्रम तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने में कार्य किया जायेगा..!
What's Your Reaction?