दिव्यांगजन हमारे समाज के प्रमुख अंग है- कलेक्टर, विश्व दिव्यांग दिवस हुआ संपन्न
सामाजिक समरसता के लिए कार्य कर रही है केंद्र एवं मप्र सरकार -विधायक बांधवगढ़
दिव्यांगजनों को दया नही अधिकार की है आवश्यकता -जिला पंचायत अध्यक्ष
उमरिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सामाजिक समरसता के प्रति कटिबध्द है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आये । दिव्यांगजनो के सहयोग के लिए सरकार और हम सब तत्पर हैं। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ ने सामुदायिक भवन में विश्व दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यंक्त किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह,सी ईओ जिला पंचायत अभय सिंह, धनुषधारी सिंह, शंभू खट्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के प्रमुख अंग है। ईश्वर भी उन्हें विशेष प्रतिभा का धनी बनाता है। शासन द्वारा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं पेंशन, छात्रवृत्ति, उपकरण वितरण, शिक्षा तथा नौकरी में विशेष रूप से प्रावधान किये गये है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि इस दिवस को दिव्यांगजनो के सहयोग के लिए याद करने का है,ये अग्रिम पंक्ति में होने चाहिए। दिव्यांगों कोदया नहीं अधिकार मिलना चाहिए। राजीव गुप्ता कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर धनुषधारी सिंह,उप संचालक पंचायत सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान संजय सिंह, सहित गणमान्य नागरिक,डीपीसी तथा पंचायत सामाजिक न्याय विभाग का अमला, सीएमओ किषन सिंह, सुमिता दत्ता,पंच, सरपंच तथा दिव्यांगजन एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे। दिव्यांग सोहन चौधरी तथा उनके द्वारा संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एपीसी संतोष गौतम ने किया। *विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगो ने दिखाई प्रतिभा खेलकूद,फैंसी ड्रेस,गीत, संगीत तथा पेंटिंग आदि गतिविधियों के माध्यम से दिया प्रतिभा का परिचय विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला,दौड़, कुर्सी दौड़, रंगोली, पेंटिंग आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सोहन चौधरी एवं उनके ग्रुप व्दारा नशा मुक्ति के गीत की प्रस्तुति दी गई । जिन्हें मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जनों ने खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित जन समूह ने लुत्फ उठाया तथा उनकी प्रतिभा की सराहना की ।
इस अवसर पर *विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष ओमनारायण सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, धनुषधारी सिंह,उप संचालक पंचायत सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान संजय सिंह , मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित अन्य, बड़ी संख्याद में दिव्यांग जन उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?