सड़क हादसे में दो मासूमो का पैर जख्मी
उमरिया। नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन स्थित हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में दो मासूमो के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है, बताया जाता है कि इस भीषण हादसे में दोनो युवकों का पैर गम्भीर रूप से जख्मी हुआहै। घटना के बाद दोनो घायलों को 108 की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ दोनो मासूम फिलहाल इलाजरत है। सोमवार की करींब शाम 5 बजे हुए इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि ये दोनों मासूम अपनी साईकल से निकल रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ठोकर मारा है, जिसमे दोनो मासूम गम्भीर रूप से चोटिल हुए है। इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि हादसे को कारित कर ट्रक चालक मौके से फरार होने के प्रयास में था, परन्तु स्थानीय लोगो की जागरूकता से पकड़ लिया गया है। स्थानीय लोगो ने यह भी बताया कि घटना के दौरान आंधी-तूफान भी चल रहा था, जिस वजह से मार्ग में आवागमन मुश्किल भरा था, उसी दौरान दुर्घटना घटित हुई है। दर्दनाक हादसे के कारणों को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है, परन्तु इस हादसे के बाद घायल मासूम जिस तरह घटनास्थल पर तड़पते हुए बिलख रहे थे, उस मंजर ने सभी को झकझोर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हादसे को कारित करने में ट्रक एमपी 20 एचबी 5832 शामिल है, उक्त ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है, हादसे में गम्भीर दोनो मासूमो को जिला अस्पताल लाने की खबर है, माना जा रहा है कि दोनो घायलों का प्राथमिक इलाज कर शासकीय चिकित्सक जल्दी से जल्दी जबलपुर रेफर कर सकते है।
हादसे में गम्भीर रूप से घायल दोनो मासूम समीर पिता पूरन शाह उम्र 12 वर्ष एवम रमन पिता चन्नी सिंह उम्र 7 वर्ष निवासी कारगिल मोहल्ला (नोरोजाबाद ) को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया जा चुका है, ये दोनों घायलों को फिलहाल प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है, बताया जाता है कि ये दोनों घायल साथी है, घर से किसी काम से स्टेशन की ओर आये थे, तभी हादसे का शिकार हो हुए है। दोनों घायल मासूमो का परिवार अत्यंत गरीब है, घटना के बाद से ही बच्चों के भविष्य को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?