चंदिया के बाद अब कोतवाली पुलिस ने धरा गांजा कारोबारी को,गाँजे समेत 75 हजार नगदी भी जपत

May 24, 2022 - 20:54
 0  43
चंदिया के बाद अब कोतवाली पुलिस ने धरा गांजा कारोबारी को,गाँजे समेत 75 हजार नगदी भी जपत

उमरिया।  जिले के अलग अलग थानों में एसपी प्रमोद कुमार के निर्देशन में नशे के विरुद्ध पुलिस परस्पर कार्यवाही में जुटी है, इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को रविवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली है।  बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करींब 4 बजे ग्राम पिपरिया निवासी आरोपी बलराम पिता रामगरीब गोतम उम्र 59 वर्ष बोरी नुमा थैले में किलो भर से अधिक अवैध गांजा लेकर पिपरिया तिराहा पर खड़ा था, बताया जाता है कि ये गांजा किसी दूसरे को मौके से पार्सल करना था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी,और मौके से करींब 1.100 किलो अवैध गांजा जपत करने में कामयाबी मिली है, जप्त गाँजे की बाजारू कीमत करीब 10 हजार बताई जा रही है।  सूत्रों की माने तो पुलिसिया दबिश में आरोपी के पास से करींब 75 हजार की मोटी रकम भी जपत की गई है। 

          इस मामले में थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रम 302/22 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।विदित हो कि नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के बाद पुलिस एक्टिव हुई है, लगातार जिले के अलग अलग थानों में नशे से जुड़े कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है, शनिवार को चंदिया में ऐसे ही एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अवैध गांजा जप्त किया गया था, एक दिन बाद कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।  इसके पहले इंदवार और नोरोजाबाद पुलिस ने भी नशे से जुड़े माफियाओं पर नकेल कसते हुए कार्यवाही की है।  सूत्रों की माने तो पुलिस सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow