कोयले से भरा छोटा हाथी जप्त, रेड में रेत से भरा ट्रैक्टर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी ने परिवहन के दौरान अवैध रूप से कोयले से भरे मालवाहक वाहन को जप्त किया है, बताया जाता है कि उक्त मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) में ग्राम ओदरी स्थित मुरना नदी से सटे क्षेत्र से उत्खनन के दौरान कोयला निकाला गया था और अब इसे किसी कोल माफिया के पास खपाने का प्रयास था, तभी पुलिस रेड में मालवाहक वाहन सहित चालक रामकुमार पिता इंद्रभान सिंह उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि इस दौरान ग्राम ओदरी निवासी मोटर मालिक राय सिंह पिता जवाहर सिंह उम्र 36 भी मालवाहक वाहन पर मौजूद था, परन्तु कार्यवाही के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया है।
विदित हो कि अभी सप्ताह भर पहले पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर खनिज संपदा के संरक्षण को देखते हुवे जिन क्षेत्रों में कोयले का उत्खनन किया जा रहा था, पूरे क्षेत्र को मशीन की मदद से पाटा गया है, परन्तु कोल माफिया अभी भी सक्रिय है, क़ई जगह पर सुरंग आदि बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन करने बाज़ नही आ रहे। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में देर रात की गई इस कार्यवाही में कोयले से भरे मालवाहक वाहन सहित अवैध रूप से परिवहन में शामिल रेत से भरा ट्रैक्टर भी जप्त किया गया है,बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर स्थानीय अशोक पिता देवा नायक का है, जो अवैध रुप से नदी आदि से रेत का उत्खनन कर अन्यत्र खपाने जा रहा था,तभी पुलिस कार्यवाही में धरा गया है।
What's Your Reaction?