वीसीआर जबलपुर ने धमाकेदार जीत दर्ज की, भोपाल को हराकर किया अगले चक्र में प्रवेश

Feb 1, 2024 - 19:52
 0  42
वीसीआर जबलपुर ने धमाकेदार जीत दर्ज की,  भोपाल को हराकर किया अगले चक्र में प्रवेश

उमरिया।  जिले की सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब उमरिया के तत्वाधान में खेले जा रहे 26 वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वीसीआर जबलपुर और भोपाल के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया।  स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में खिली हुई धूप ढोल नगाड़ों और दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट के बीच टर्फ विकेट पर शानदार दोनों ही टीमों के कप्तानों ने टॉस किया जिसको की जबलपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30-30 ओवर के इस मैच में जबलपुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 5 विकेट खोकर 244 रन बनाए जिसमें जबलपुर की ओर से ओजस यादव ने 60 गंदे खेल कर शानदार टूर्नामेंट में पहला शतक 100 रन बनाए, वहीं अरबाज ने 43 गेंद खेलकर 54 रन बनाए और भूपेंद्र ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं भोपाल की ओर से गेंदबाज रचित और साहिल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।  टूर्नामेंट में पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने ओजस यादव उनकी शानदार बल्लेबाजी पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया और तालिया बजाकर उनका अभिनंदन किया।

           लंच के बाद 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल की टीम ने सधी हुई शुरुआत की एक समय उनका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 80 रन था लेकिन जबलपुर के क्षेत्ररक्षण और कसी हुई गेंदबाजी के सामने भोपाल के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 26 ओवर में 169 रन बनाकर उनके सभी खिलाड़ी आउट हो गए, जिसमें नितेश ने 43 रन रोहन ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं भोपाल के सनी अरबाज और प्रमोद ने दो-दो विकेट लेकर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया और इस तरह से इस मैच को जबलपुर ने 75 रनों से जीत लिया।  मैच का मैन ऑफ द मैच वीसीआर जबलपुर के धाकड़ बल्लेबाज ओजस यादव को दिया गया इस दौरान मैच के कंमेंट्री पर अरुण यादव हिमांशु यादव संतोष विश्वकर्मा वही चलित स्कोर बोर्ड पर शुभम सोनी कृष कॉल तथा स्कोर शीट पर आशीष रघुवंशी कौशल सिंह और आलोक पांडे मौजूद रहे पूरे मैच के दौरान अंपायर की भूमिका पर संदीप सतनामी एवं सिकंदर खान रहे मैच के दौरान भारी संख्या में सम्माननीय दर्शन गण नागरिक बंधु मौजूद थे जिनमें संजय पांडे रवि वर्मा भूपेंद्र सिंह चंदेल दिवाकर सिंह चंदेल अरुण रविकांत यादव संदीप बर्मन वीडी अग्रवाल दीपम राजेंद्र कॉल विष्णु भारती रवि मौजूद रहे।

वीसीआर जबलपुर और ग्वालियर के मध्य होगा आज मुकाबला

          अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट_2024 के तीसरे दिन का मैच वीसीआर जबलपुर एवं ऋषि गालब ग्वालियर के मध्य ठीक 10:00 बजे से स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में खेला जाएगा टूर्नामेंट कमेटी ने सभी खेल प्रेमी दशकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वस्थ खेल का आनंद उठाएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow