अवैध एवं जहरीली शराब के बिरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही

May 26, 2022 - 10:11
 0  90
अवैध एवं जहरीली शराब के बिरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही
अवैध एवं जहरीली शराब के बिरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही

उमरिया।  अवैध मदिरा विक्रय एवं जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशों के अनुक्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान में  संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर उमरिया के आदेशानुसार श्रीमती रिनी गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी उमरिया द्वारा जिले के संपूर्ण आबकारी स्टाफ को साथ लेकर वृत्त मानपुर में स्थित मानपुर एवं ताला मदिरा समूह के क्षेत्र में ग्राम बचहा, बड़छड़, अमरपुर, खेरवा, चिल्हरी, मझौली, पनपथा, ताला आदि ग्रामों में दबिश दिया गया, जिसमें ग्राम बचहा निवासी अनंतराम कुशवाहा के कब्जे से 220 किलो ग्राम महुआ लाहन,  राम नरेश उर्फ गुड्डू साहू के कब्जे से 50 पाव मंदिरा देसी प्लेन, श्रीमती सरोज बाई जयसवाल के कब्जे से 20 पाव  विदेशी मदिरा गोवा, राकेश जयसवाल के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 90 किलो ग्राम महुआ लाहन, ग्राम बड़छड़ निवासी गोकुल प्रसाद जयसवाल के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 150 किलो ग्राम महुआ लाहन, ग्राम खेरवा निवासी फूलबाई बसुदेवा के कब्जे से 40 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 300 किलो ग्राम महुआ लाहान तथा मुक्ति धाम खेरवा के समीप अज्ञात खड्डे में 45 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 450 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया ।

           उक्त कार्यवाही में कुल 50 पाव देसी मदिरा प्लेन, 20  पाव विदेशी मदिरा गोवा, 115 लीटर हाथ ट्टी शराब एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 07 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 ) (क) एवं (च) मे  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।

                 उक्त कार्यवाही में विजय सिंह आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी मानपुर के साथ दिनकर सिंह तिवारी एवं पिंकी हिंदुजा आबकारी उपनिरीक्षक, कविता सिंह, विद्या सिंह महिला आबकारी आरक्षक, अवध प्रताप सिंह, केशरी चंद्र वर्मन, मुकेश पटेल  आबकारी आरक्षक एवं इंद्रभान सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र सैनिक का विशेष योगदान रहा । 

          अवैध मदिरा विक्रय एवं जहरीली शराब निर्माण के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow