सड़क निर्माण की मांग पर कांग्रेस का हल्ला बोल, कलेक्टर कार्यालय घेराव की चेतावनी - इंजी विजय कोल
उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. विजय कोल के नेतृत्व में आज मझौली चहली क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया। लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इंजी. विजय कोल ने कहा कि ग्रामीणों की इस जायज़ मांग को प्रशासन ने अब तक अनसुना किया है। अगर शीघ्र सड़क निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को हल करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन उपेक्षा बरती जा रही है। अध्यक्ष इंजी विजय ने कहा है कि क्षेत्रीय विधायक, सांसद, औऱ बीजेपी के नेतागण चुनाव के समय गांव में भोली भाली जनता से मीठे मीठे लुभावाने वादे करने के बाद चुनाव जीतने के बाद गांव की तरफ न तो विधायक जाते है औऱ न ही बीजेपी के नेता जनता की समस्याओं को सुनते है। क्षेत्रीय विधायक, नेतागण औऱ प्रशासन के जनता के मूल समस्याओं के प्रति उदासीनता के कारण कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी विजय कोल ने जनता औऱ प्रशासन के सामने जमकर नाराजगी व्यक्त की।
धरना प्रदर्शन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. पुष्पराज सिंह, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मिथलेश राय, जनपद सदस्य रौशनी सिंह, वीरेंद्र सिंह सेंगर, ज्ञान प्रकाश पटेल, रामनरेश राय, रमेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?