निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेंस संपन्न

Oct 28, 2025 - 21:49
 0  21
निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेंस संपन्न

उमरिया। निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर) के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस संपन्न्ध हुई ।

          बैठक में मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष है तथा संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास करता हो, किसी कानून के अंतर्गत आयोग्य नही हो, वे मतदाता की पात्रता रखते है।  उन्होने बताया कि 1951 से 2004 तक आठ बार एसआईआर किया जा चुका है। पिछला एसआईआर लगभग 21 वर्ष पहले, साल 2001-2004 में किया गया था।

          एसआईआर में प्रमुख अधिकारियों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), प्रत्येक तहसील के लिए सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ), जिला मजिस्ट्रेट, ईआरओ के निर्णय के विरूध्द की गई प्रथम अपील को सुनते है। राज्य, केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कलेक्टर के निर्णय के विरूध्द की अपील सुनते है। प्रत्येक बीएलओ मौजूदा मतदाता को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे तथा बीएलओ मिलान, लिंकिंग के लिए पिछले एसआईआर के अखिल भारतीय डेटाबेस की सहायता लेंगे।  गणना चरण के दौरान ईएफ के साथ किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नही है।  ईआरओ, एईआरओ यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र नागरिग छूटे नही तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति सम्मिलित नही हो।

          बीएलए मतदाताओ से भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र कर सकते है, प्रतिदिन अधिकतम 50 गणना प्रपत्र प्रमाणित कर सकते है और उन्हे बीएलओ को सौपेगे। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता की सीमा पर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दस्तावेजो के सांकेतिक सूची में किसी केन्द्रीय,राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम व्दारा नियमित कर्मचारी,पेंशनर को जारी पहचान पत्र,पेंशन भुगतान आदेश,सक्षम प्राधिकारी व्दारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट,विश्व विद्यालय व्दारा जारी मैट्रिक , शैक्षणिक प्रमाण पत्र,वन अधिकार प्रमाण पत्र, ओबीसी,एससी,एसटी या अन्य जाति प्रमाण पत्र,राज्य, स्थानीय निकाय व्दारा पारिवारिक रजिस्टर सहित अन्य शामिल है।

          इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया, एईआरओ बांधवगढ अंबिकेश प्रताप सिंह, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पाली मीनाक्षी इंगले, सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow