जनता के प्रिय अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
उमरिया/बिरसिंहपुर पाली। पाली तहसील के लोकप्रिय, न्यायप्रिय और जनहितैषी अधिकारी एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह को तहसील परिवार ने भावभीनी विदाई दी। उनके कार्यकाल को सभी ने एक ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शी प्रशासन की मिसाल बताया।
तहसील परिसर में आयोजित इस गरिमामय समारोह में तहसीलदार निलेश सिंह, नायब तहसीलदार संतोष कुमार चौधरी, राजस्व निरीक्षक विशाल रत्नम सहित समस्त राजस्व अमला मौजूद रहा। अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री सिंह को एक सख्त लेकिन संवेदनशील प्रशासक के रूप में याद किया, जिन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान में कभी देरी नहीं की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अंबिकेश प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रशासनिक पारदर्शिता, अनुशासन और जनसंपर्क के जो मानक स्थापित किए हैं, वे आने वाले अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत और अनुकरणीय उदाहरण रहेंगे।
श्री सिंह के बांधवगढ़ एसडीएम पद पर स्थानांतरण की सूचना मिलते ही पाली क्षेत्र में जनता और कर्मचारियों के बीच मिश्रित भावनाएँ देखने को मिलीं। सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे जहाँ भी रहें, अपनी कार्यकुशलता और ईमानदार छवि से जनता के दिलों में स्थान बनाए रखेंगे। पाली की जनता ने कहा हमने एक आदर्श अधिकारी को पाया अब एक प्रेरणा को विदा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?