शिवमंदिर के रास्ते पर खुलेआम अतिक्रमण
शिकायत के बावजूद अब तक नही हटाया गया अवैध कब्ज़ा
उमरिया। शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का नया तरीका अतिक्रमणकारियों ने ईजाद किया है। जनचर्चा है कि वार्ड नंबर 16 कैम्प उमरिया में मुख्यमार्ग स्टेशन रोड से लगी बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमणकर्ता अब्दुल सलीम उर्फ गुड्डा ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। वास्तव में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने इसका नया तरीका अपनाते हुए सार्वजनिक रास्ते की बेशकीमती ज़मीन के ऊपर आरसीसी छत डालकर सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। दरअसल यह अतिक्रमण का नया तरीका खोज निकाला गया है, कि शासन की नज़र में आये बिना शासकीय ज़मीन का बेजा इस्तेमाल अपने निजी उपभोग में लिए किया गया है। जब स्थानीय लोगों ने इस अवैध कृत्य के विरुद्ध आवाज उठाई तो उन्हें अपनी ऊंची पकड़ की धमकी देकर चुप करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस घटना के सबंध में ख़बरें प्रकाशित हुई थी किंतु अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
शिवमंदिर का मार्ग किया अवरुद्ध
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूर्व में यह आमरास्ता बेहद चौड़ा एवं सुगम था, जिससे श्रद्धालु आसानी से पूजा-पाठ हेतु शिवमंदिर पहुँचते थे किंतु स्थानीय ईशान ऑप्टिकल्स के संचालक अब्दुल सलीम उर्फ गुड्डा द्वारा उक्त रास्ते को न सिर्फ बेहद संकरा कर दिया गया है बल्कि ऊपर आरसीसी पक्की छत डालकर रास्ते को लगभग खत्म ही कर दिया जिससे स्थानीय शिव मंदिर तक जाने वाला रास्ता पूर्णरूपेण अवरुद्ध हो गया है। उल्लेखनीय है कि श्रद्धालु जिनमे महिलाएं भी होती है उन्हें मंदिर जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। भक्तगणों ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताया है। यही नही बचे हुए रास्ते पर दबंगई से अपना चार पहिया वाहन खड़ा कर दिया जाता है जिससे बचा रास्ता भी पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है एवं पूजा अर्चना हेतु मंदिर पहुँचना श्रद्धालुओं हेतु बेहद मुश्किल हो गया है। ऊपर छत निर्माण से छाया पाकर जानवर कुत्ते आदि बैठे रहते है एवं लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। मुहल्लेवासियों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की माँग की है।
स्थानीय निवासी हुए लामबंद
स्थानीय निवासी इस विषय पर लामबंद हुए हैं एवं राजस्व, नगरपालिका एवं राज्यशासन से इस विषय पर शिकायत का निर्णय लिया गया है। स्थानीयजनों ने इसे सज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवम नगरपालिका से शिकायत करने की बात कही है।
What's Your Reaction?