जिंदा कारतूस, कट्टा  सहित 4 पेटी कोरेक्स जपत, तीन आरोपी धरे गए

Jul 21, 2023 - 10:39
 0  102
जिंदा कारतूस, कट्टा  सहित 4 पेटी कोरेक्स जपत, तीन आरोपी धरे गए

आरोपियों के कब्जे से 04 कार्टून 480 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाओं की सीसी, 01 देशी कट्टा , 03 नग जिंदा कारतूस, 02 नग खाली कारतूस, 05 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बलेनो कार जप्त।

उमरिया।  जिले में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी कडी में उमरिया पुलिस द्वारा प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।

          दिनांक 20.07.2023 की रात्रि नौरोजाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की बलेनो कार में जिसका नंबर MP18CA1389 है  तीन व्यक्ति व्यवसायिक मात्रा में प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाओं रखे हुये है और उमरिया तरफ जा रहे है।  उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु रवाना हुये पठारी बैरियर के पास उक्त नीले रंग की बलेनो कार दिखी, पुलिस बाहन को देखकर व रेल्वे फाटक के बंद होने की स्थिति में संदेही बलेनो कार का चालक अपने वाहन को मोडकर पठारी ग्राम तरफ भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पुलिस वाहन से पीछा किया गया एवं 100 जायल बाहन के ग्राम पठारी में होने पर उसको घटना से अवगत कराकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, गजरा नाला के पास ग्राम पठारी के आगे आरोपी वाहन चालक द्वारा भागने के प्रयास में तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 100 डायल वाहन में टक्कर मार दी, जिससे कि 100 डायल वाहन का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा घेरावंदी कर आरोपी को पकड़ा गया ।  पकडे जाने पर आरोपियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाम क्रमशः 01. शिवम राव पिता रामनरेश राव उम्र 31 साल 02. सौरभ तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 28 साल 03. दीपक त्रिपाठी पिता सतेन्द्र त्रिपाठी उम्र 37 साल सभी निवासी जयसिंह नगर शहडोल बताये, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियो व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें 04 कार्टून (प्रत्येक में 120 नग सीसी जिस पर  Wings Biotech onerex सीरप लिखा हुआ) प्रतिबंधित अवैध नशीली दवाएं , एक देशी कट्टा 03 नग जिंदा कारतूस, 02 नग खाली कारतूस, 05 मोबाइल मिले । आरोपियों के कब्जे से मिली सामग्री का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279/23 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट, औषधी (नियंत्रण) अधिनियम की धारा 13, 279 ताहि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले में विवेचना जारी है प्रकरण में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी ।

          उपरोक्त कार्यवाही में उनि रसिया साकेत, उनि भूपेन्द्र पंत, उनि नीतेश सिंह, सउनि शैलेन्द्र सिंह, सउनि दिनेश पाण्डेय, प्र.आर. दादूराम यादव, प्र.आप. लखन सिंह, आर. नीलेश सिंह. आर. गौरव तिवारी, आर. अनिल, आर. आशीष गवले, आर. दामोदर तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow