एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र में मनाया गया स्वच्छता सप्ताह

आवासीय कालोनी में रैली निकाल कर दिया संदेश
उमरिया/नौरोजाबाद। साऊथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड जोहिला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता जागरूकता सप्ताह अभियान का स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत आज जीएम काम्प्लेक्स के आवासीय कालोनी में रैली निकाल कर जन जन तक स्वच्छता का संदेश पहुचाने का काम किया गया। इस रैली का मुख्य उदेश्य स्वच्छता को अपने आचरण में उतारने, अपने आसपास साफ सफाई रखना, अपने आसपास के पर्यावरण को शुद्ध बनाने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक कैलाश चंद साहू के कुशल निर्देशन में आयोजित की गयी, जिसमें एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र के अधिकारियों -कर्मचारियों, केन्द्रीय विद्यालय के माननीय शिक्षक गण, और छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लेकर सफल बनाया। इस कार्यक्रम में एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र के श्रमिक संगठन के संयुक्त सलाहकार समिति के राजेश व्दिवेदी बी एम एस, प्रीतम नाथ पाठक इंटक, रमेश सिंह, अशोक पाण्डेय एटक, अमृत लाल विश्वकर्मा सीटू ने भाग लेकर स्वच्छता जागरूकता अभियान में भाग लिया।
एस ई सी एल के प्रमुख अधिकारियों में महाप्रबंधक अपरेशन जॉन सल्डाना, स्टाफ आफिसर (मानव संसाधन ) राजेन्द्र प्रसाद, स्टाफ आफिसर (पी & पी )दिनेश चंद्र शर्मा, कार्मिक प्रबंधक विनोद कुमार शुक्ला ने अपनी जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया तो सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में सुरक्षा विभाग से उप निरीक्षक कोदू लाल चौधरी, एवम धीरेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह रैली में पर्यावरण विभाग की तरफ से अजय दास की उपस्थिति सराहनीय रही।
What's Your Reaction?






