पुलिस की दहशत में प्रजापति परिवार

Oct 18, 2025 - 22:11
 0  47
पुलिस की दहशत में प्रजापति परिवार

जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

उमरिया। दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को खलेसर वार्ड नंबर 15 में उमरिया कोतवाली पुलिस कर्मियों द्वारा प्रजापति परिवार की वृद्ध महिला, अपाहिज वृद्ध पुरुष एवं उनकी पुत्री के साथ की गई मारपीट की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना दिया है।

          इस अमानवीय घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

          ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष इंजी. विजय कोल ने कहा कि “जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस यदि निर्दोष और कमजोर परिवारों पर अत्याचार करेगी तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन को इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए।”

          ज्ञापन सौपते वक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्पराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, वीरेंद्र सेंगर, रोशनी सिंह, माया सिंह, बालकृष्ण यादव, मो. असलम शेर, रवि सेन, कृष्णकांत तिवारी, जग्गीलाल कोरी, लाल भवानी सिंह, उत्तरा लोधी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow