दलदले मार्ग से विद्यालय पहुंच रहे मासूम छात्र

Jul 7, 2023 - 10:48
 0  27
दलदले मार्ग से विद्यालय पहुंच रहे मासूम छात्र

उमरिया। घुटने के ऊपर तक की दलदली मिट्टी से होते हुए मासूम छात्र विद्यालय जाने मजबूर है। दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि जब सड़कों को लेकर सरकारें विदेशों के समक्ष तुलना कर रही है, तब जनपद मुख्यालय करकेली से सटे ग्राम छिगवाड़ा के छोटे से गांव रामपुर के मासूम छात्र मिट्टी से सने हालत में शिक्षा अध्ययन करने विद्यालय जा रहे है। 

           ग्रामीणों की माने तो निर्माणाधीन हाइवे मार्ग का बीते क़ई वर्षों से निर्माण कर रही टीबीसीएल कम्पनी ने गांव के क़ई स्थलों से मिट्टी-मुरुम का उत्खनन किया है, जिसके बाद इसी मार्ग से बड़े बड़े वाहनों की मदद से परिवहन किया गया है, नतीजतन पूरी सड़क खंडहर में तब्दील हो गई, जिसके बाद इस मार्ग की हालात बद से बदतर है।

          ग्रामीणों की माने तो करकेली स्थित ग्राम बरही के समीप मौजूद टीबीसीएल प्लांट से सटे ग्राम रामपुर के ग्रामीणों ने क़ई बार कम्पनी के जिम्मेदारों से जर्जर सड़क को मरम्मत कराने का भी निवेदन किया है।  इस मार्ग से वाहन तो दूर ग्रामीणों का निकलना भी दुश्वार है, जिस वजह से ग्रामीण खासा परेशान है, ग्रामीणों की मांग है कि गांव की मुख्य जर्जर मार्ग को अविलंब दुरुस्त कराया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow