कट्टा अड़ा कर कैश वा डीजल की लूट, इन दिनों शहर के आस पास बढ़ रहे अपराध के ग्राफ

बीते दिनों भी करकेली क्षेत्र में दो और टैंकरों से डीजल चोरी होने के मामले आए सामने
उमरिया /करकेली। इन दोनों लगातार करकेली क्षेत्र के अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात्रि एक ट्रक से 400 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। इसके पूर्व भी एक मामला त्रिपुरारी पेट्रोल पंप के पास खड़े दो टैंकर से भी डीजल चोरी होने का मामला आया था यानी करकेली नगर क्षेत्र में इन दिनों लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसका मुख्य वजह यह है कि करकेली जैसे नगर क्षेत्र में थाना ना होने के कारण आए दिन अपराध हो रहे हैं।
ऐसा ही मामला बीती रात्रि राधारमण बैरागी आयु 35 वर्ष पिता परमेश्वर दास बैरागी निवासी ग्राम- बरही, करकेली का है, फरियादी MP54ZB4899 ट्रक चलाक है, बीती रात्रि उत्तर प्रदेश से कोयला खाली कर आया और शांति फिलिंग पेट्रोल डीजल टंकी करकेली में ट्रक खड़ा कर सो गया था, कि सुबह लेकर गाड़ी घर जाऊंगा, उसे क्या पता था कि रात में डकैत लोग डकैती को अंजाम देंगे। जानकारी अनुसार चालक ने बताया कि गाड़ी में ही सो रहा था रात्रि करीबन 2 से 3 बजे रात को मुझ पर 4 से 5 लोग कट्टा अड़ा कर मेरी गाड़ी से पूरा डीजल लगभग 400 लीटर निकाल लिए और 3500/- सौ रुपए नगद था, वो भी छीन लिए, मेरे से बोले हल्ला किया तो गोली मार दूंगा जाते समय आपस में बबलू भैया लोढ़ा वाले का नाम ले कर बोल रहे थे जल्दी करो बबलू भैया जल्दी करो नहीं तो कोई आ जाएगा जिस वजह से मैं उस समय कुछ नहीं कर सका और सुबह मेरे द्वारा व मेरे मोटर मालिक के द्वारा पता लगाया गया की बबलू कोन है तो पता लगा की पुराना अपराधी बबलू लूनिया पुराना डीजल चोर व अपराधी है। चालक ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। गाड़ी चालक ने थाना में उक्त अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विदित हो कि पूर्व तीन सप्ताह पहले करकेली के त्रिपुरारी पेट्रोल पंप में दो बलकर खड़े हुए थे, उनका भी डीजल चोरी हो गया था इसके पहले भी ऐसी स्थिति बनी थी, लगातार करकेली नगर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों में अपने आप में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






