आखिर ऐसा प्रश्न क्यों सामने आ रहा, कि बाघ बांधवगढ़ के जंगल को छोड़ रहे ?
शहपुरा -उमरिया मार्ग पर एकसाथ 03 बाघ दिखाई दिए
उमरिया। आपको बता दे कि लगभग 01 माह से अधिक समय से उमरिया और डिंडौरी जिला के सीमा पर करही- बेलसरा एवं कठौतिया के जंगल मे लगातार बाघो का मूवमेंट देखा जा रहा हैं, जिन्हें कई प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा देखा गया, साथ ही जिले की सीमा से सटे गाँवो में बाघ द्वारा मवेशियों के शिकार बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है..!
वही बीती शाम करीब 08:30 बजे शहपुरा-उमरिया मुख्य मार्ग में तीन बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दिए,जो सड़क पर चल रहे यात्रियों के कैमरे में कैद हो गए..! शहपुरा -उमरिया मार्ग में शहपुरा नगर से लगभग 13 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग में बाघो की हलचल देखी गई..!
लोगो मे चर्चाएं हैं की हो न हो, बाघ बांधवगढ़ से भाग कर आये हुए हैं, जिससे लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
What's Your Reaction?