इंजीनियर और सचिव के न रहने पर बचहा पंचायत के निर्माण कार्य में किया गया भारी भ्रष्टाचार
उमरिया/मानपुर। जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बचहा में बन रहे नाली निर्माण कार्य में किया गया भारी भ्रष्टाचार नाली निर्माण कार्य में काम कर रहे मिस्त्री लेबर एवं ग्रामीण जनों के द्वारा बताया गया की मौके पर इंजीनियर अनिल तिवारी तथा सचिव एवं सरपंच,उपसरपंच कोई उपस्थित नहीं है हमें नहीं बताया गया कि कितनी दूर पर राड लगाना है और कितने का मसाला बनाना है हमको केवल यह बताया गया है की राड लगाकर नाली बनाना है।
नाली निर्माण कार्य में स्कूल के नाबालिक बच्चों को काम पर लगा कर नाली का निर्माण कार्य घटिया तरीके से करवाया गया है। जिला पंचायत सीईओ से ग्रामीण जनों ने माग किए हैं की बचहा ग्राम में बनाई गई नाली की जांच करवा कर भ्रष्टाचारियो पर उचित कार्यवाही की जाए साथ ही जनपद मुख्यालय से दूसरे जिला में रहने वाले इंजीनियर अनिल तिवारी को निर्देशित किया जाए कि वह अपने जनपद मुख्यालय में निवासरत रहकर पंचायतों में हो रहे कार्यों की देखरेख करें।
What's Your Reaction?