धार्मिक त्यौहार समाज में भाईचारे का संदेश देती है-शिवनारायण सिंह
ईद मिलन में पहुंचे बांधवगढ़ विधायक और कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
उमरिया। सभी त्यौहार समाज में सद्भाव पैदा करता है, खास तौर से उमरिया शहर गंगा जमुनी तहजीब से जुड़ा हुआ है, हमारे शहर में सभी त्यौहार समाज के सभी तबके के लोग मिलजुल कर मनाते है।बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने उक्त उद्बोधन मुख्यालय स्थित अफसर अली राही के मकान में आयोजित मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलन समारोह में कही, इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ईद की सेवई बहुत खास होती है, ये हम सभी में मिठास पैदा करती है, उन्होंने शहर के विकास पर बाँधवगढ़ विधायक की प्रशंसा की और कहा कि हमारे शहर में सभी समाज मिलजुलकर सभी विकास कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है, यही वजह है कि जब शहर विकास करता है, तो हर इंसान विकास करता है। ईद मिलन समारोह के अंत मे हाजी शाहिद अली ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह, हरि गुप्ता, सदर हाजी इदरीश खान, हाजी मोहम्मद शाहिद अली, हाजी अब्दुल कादिर, अफसर अली राही, मोइनुद्दीन अंसारी, अनीस बाबू, फिरोज खान, मोहम्मद ग्याश अंसारी, शेख सज्जाक, मोहम्मद इसहाक खान, कादिर अंसारी, अकबर अली, मोहम्मद अलादीन, हाजी कादिर, मंसूर अली, मोहम्मद अकबर, शाहिद खान, साजिद अली, अल्ताफ, मो अफजल, सरफराज, वसीम , इसराइल, मास्टर अलादीन, रफीक भाई, लल्ला भाई, शमीम, अफज़ल, असलम, शाकिब अंसारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?