पुलिस कन्ट्रोल रुम में ऑपरेशन एहसास के तहत बाल यौन शोषण को रोकने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम संपन्न

May 13, 2022 - 11:44
 0  35
पुलिस कन्ट्रोल रुम में ऑपरेशन एहसास के तहत बाल यौन शोषण को रोकने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम संपन्न
पुलिस कन्ट्रोल रुम में ऑपरेशन एहसास के तहत बाल यौन शोषण को रोकने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम संपन्न

उमरिया।   दिनांक 12:05 2022 को पुलिस अधीक्षक उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में महिला सुरक्षा शाखा उमरिया के द्वारा ऑपरेशन एहसास के तहत पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन इंडिया द्वारा  बाल यौन शोषण  को रोकने हेतु  बनी हुई फिल्म "कोमल" को बच्चों को दिखाया गया l

          इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उमरिया ने बच्चो से संवाद किया और बताया कि यदि आपके साथ किसी व्यक्ति द्वारा असहज स्पर्श किया जाता है तो आपको अपने माता पिता को बताने के साथ साथ पुलिस को भी बताना चाहिए और ऐसी बातों को खुलकर पुलिस को बताने के लिए अपने पालकों को प्रेरित करना चाहिए  ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके साथ ही साथ गुड टच-बैड टच के बारे में बच्चों को बताया गया।  यह भी बताया गया कि किस प्रकार अपराध से स्वयं को बचाना है और अपराध के खिलाफ आवाज उठाना है।

          उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने भी चर्चा में भाग लिया l इस कार्यक्रम 65 से 70 बचे शामिल हुए l उक्त कार्यक्रम में  डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा भारती जाट, जिला खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, थाना प्रभारी कोतवाली सुंद्रेश मेरावी, महिला पुलिस थाना उमरिया से उप निरीक्षक लता मेश्राम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow