पानी पानी को तरस रहे वार्डवासी, नहीं हो रही सुनवाई
उमरिया/ मानपुर। नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 10 में बिगड़े हुए हैंडपंप को नहीं सुधारा जा रहा है , यहां तक की नगर परिषद मानपुर के कर्मचारियों को कई बार फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वार्ड नंबर 10 रियाज भाईजान के घर के पास का हैंड पंप कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने की पानी की भारी समस्या हो रही है, फिर भी नगर परिषद मानपुर को जानकारी देते हुए भी अनजान बना हुआ है और बिगड़े हुए हैंडपंप को नहीं सुधारा जा रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी से वार्ड नंबर 10 के लोगों ने मांग किया हैं कि बिगड़े हुए हैंडपंप को जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे पीने के पानी के लिए दर-दर न भटकना पड़े।
What's Your Reaction?