पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को चोरी किए गए मसरूके के साथ किया गिरफ्तार

Jul 21, 2024 - 00:16
 0  110
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को चोरी किए गए मसरूके के साथ किया गिरफ्तार

उमरिया I   दिनांक 19.07.2024 को फरियादी प्रकाश यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भरौला ने थाना मानपुर में रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 14-15.07.2024 के दरम्यानी रात फरियादी किसी काम से मानपुर आया था उसी दौरान उसके हाइवा क्रमांक एमपी 49 एच 0691 में से 18000/- रुपये नकद एवं स्टेपनी, राड, जैक एवं व्हील पाना कुल कीमती 43000/- रुपये उमेश यादव निवासी ग्राम लोढ़ा चोरी कर के ले गया था।  फरियादी ने आरोपी के संबंध में पता तलाश की, पता न चलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, फरियादी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना मानपुर के अपराध क्रमांक 288/24 धारा 305 B BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

          विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन एवम थाना प्रभारी मानपुर कोमल सिंह बागरी के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर चोरी के आरोपी उमेश यादव को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर उसके पास से चोरी किया गया मसरूका बरामद किया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना मानपुर से उनि अभिलाष सिंह, सउनि शैलेन्द्र सिंह, सउनि आनंद केदार, प्र.आर. विकास मिश्रा, आर. राजेन्द्र साहू, आर. सुभम झा एवं आर. रतन टांडेकर की सराहनीय भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow