हत्या के प्रयास में सब्बल से हमला,पीड़ित बिलासपुर रेफर

May 27, 2022 - 12:05
 0  98
हत्या के प्रयास में सब्बल से हमला,पीड़ित बिलासपुर रेफर

उमरिया।  हत्या करने की गरज से सब्बल से हमला किया गया है।  इस मामले में पाली थाना अंतर्गत घुन घुटी चौकी में आरोपी छोटू पिता ठूठा सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी पतनार कला (घुनघुटी)के विरुद्ध अपराध क्रम 226/22 धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है, सूत्रों की माने तो इस मामले में आरोपी छोटू की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।  इस मामले में आरोपी के हमले के बाद पीड़ित को गम्भीर अवस्था मे इलाज के लिए शहडोल ले जाया गया था, परन्तु स्थिति चिंताजनक होने की वजह से बिलासपुर छत्तीसगढ़ रेफर किया गया है।

          सूत्रों की माने तो घटना के क़ई घण्टे बाद भी पीड़ित की हालत चिंताजनक है,अभी भी वो ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा है।घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनो में ज़मीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह भी विवाद हुआ था,बाद में विवाद और बढ़ गया जिसके बाद छोटू सिंह ने पीड़ित मनीष सिंह पर सब्बल से हमला कर दिया।

बाप को टांगी से मारा

          घुनघुटी चौकी अंतर्गत ददरी टोला निवासी आरोपी रघुनाथ पिता रामप्रसाद सिंह ने अपने ही पिता रामप्रसाद पिता स्व हीरालाल सिंह उम्र 65 वर्ष पर टांगी से हमला किया है, बताया जाता है कि बाप-बेटे में किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो रहा था, तभी आरोपी बेटे ने पास रखे टांगी से पिता पर हमला कर दिया, इस घटना में पिता का हाथ गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है।

          इस मामले में पीड़ित वृद्ध की शिकायत पर आरोपी पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रम 224/22 धारा 294,323,506,34 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।बताया जाता है कि आरोपी पुत्र घटना कारित कर मौके से फरार हो गया है,आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है,क़ई सगे सम्बन्धियों से पूछताछ की जा रही है,पुलिस जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है। 

        

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow