इंटरनेशनल व नेशनल लेवल कंपटीशन दिल्ली में इस जिले के बच्चों ने लहराया अपना परचम

Dec 16, 2024 - 20:51
 0  54
इंटरनेशनल व नेशनल लेवल कंपटीशन दिल्ली में इस जिले के बच्चों ने लहराया अपना परचम

अंतरराष्ट्रीय स्तर में टॉप 3 के अंदर मेरिट में उमरिया के विद्यार्थी

उमरिया। जिला उमरिया रेलवे स्टेशन में यूसीमास मेघावी छात्रों को नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा चंदन लगाकर फूल माला से स्वागत किया गया। जिले की प्रतिष्ठित संस्थान आई.पी.एस. स्कूल द्वारा संचालित यूसीमास अबेकस मेंटल एंड अर्थमैटिक के 9 विद्यार्थियों ने दिल्ली में हो रही अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय लेवल कंपटीशन में दिनांक 14 दिसंबर शनिवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 6000 विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया था, विश्व के विभिन्न देश मलेशिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका, ईरान, नेपाल, कंबोडिया आदि तथा संपूर्ण इंडिया से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में गणित के जटिल प्रश्न जोड़ घटाना गुणा व भाग के प्रश्न का लिखित एग्जाम हुआ था। दिनांक 15 दिसंबर में दिल्ली यूनिवर्सिटी में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। यूसीमास इंटरनेशनल व नेशनल लेवल कंपटीशन में विद्यार्थियों को मात्र 8 मिनट में 200 प्रश्न सॉल्व करना था, जिसमें जिले के बच्चों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 

          जिले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 3 रैंक के अंदर ओजस्व वर्मा, आदित्य शुक्ला, मान्या त्रिपाठी, अनीश सिंह, वर्चस्व चौधरी, श्रेष्ठ मानसिंह, सृष्टि सेन, शार्विल खटीक, प्रीतेश रंजन ने मेरिट की ट्रॉफी व सर्टिफिकेट अर्जित की। साथ ही नेशनल लेवल कॉम्पीटिशन में सभी ने पार्टिसिपेशन की ट्रॉफी हासिल की। उमरिया रेलवे स्टेशन में विनर विद्यार्थियों का गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, संस्था के डायरेक्टर इंजीनियर वसीम अकरम ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow