हृदय स्थल गांधी चौक में मनाया गया विजय दिवस
विजय दिवस पर बैंड की धुन पर देशभक्ति गीतों से गूंजा गांधी चौक
उमरिया । मुख्यालय के ह्रदय स्थल गांधी चौक पर विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बैंड बल द्वारा देश भक्ति गीतों पर बैंड के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह,एड एसपी पीपी महोबिया, एसडीओपी नागेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर एसजी मरकाम, मुख्य नपा अधिकारी केएस ठाकुर सहित विभागीय उच्च अधिकारी, गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण मौजूद रहे।
आपको बता दे विजय दिवस 16 दिसंबर सैनिकों के शौर्य व जज्जे को सलाम करने का दिन है।आज ही के दिन 1971 में द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विश्व का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण पाकिस्तानी लेफिटेन्ट जनरल नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ किया था।13 दिनों के युद्ध उपरांत आज ही के दिन बांग्लादेश को आज़ादी मिली थी।भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना का इतना बड़ा आत्मसमर्पण देश के लिए गौरव का विषय रहा है,इसी वजह से 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विजय दिवस के रंगारंग कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में विजय दिवस मनाया गया है इसी तारतम्य में गांधी चौक में पुलिस बैंड बल द्वारा देश भक्ति के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई है।
What's Your Reaction?