कांग्रेस ने फूंका मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला

Mar 6, 2025 - 20:30
 0  39
कांग्रेस ने फूंका मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला

उमरिया। जनता की समस्याओं और मांगों की तुलना भीख मांगने से करने वाले बयान के विरोध में गत दिवस कांग्रेस ने जिले के सभी ब्लाकों में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फूंका। ब्लाक कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक में पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुर दास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, ध्रुव सिंह, मयंक सिंह, राजा भईया सिंह, विजेंद्र सिंह अब्बू, विजय कोल, नासिर अंसारी, मिथलेश राय, रघुनाथ सोनी, मो. आज़ाद, सतवंत सिंह, राजीव सिंह, मोहन साहू, पीएन राव, निरंजन सिंह, शकुंतला धुर्वे, मुकेश सिंह, सावित्री सिंह, संजय पांडे, श्रीमती रामायणवती कोल, संदीप यादव, उमेश कोल, मंगल सिंह, किशोर सिंह, मो. साजिद, शेख शाहरुख, आदित्य तिवारी, धनीलाल राठौर, मो. खुर्रम, रवि वर्मन, कमलेश यादव, अयाज खान, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, शिवम यादव, कन्हैया राय, छोटे सिंह, जग्गी कोरी, अजय सिंह युवा कांग्रेस, पारस प्रजापति, छोटू, सुधीर, आशु, कार्तिक, अभिनय सिंह, रोहित तिवारी, आस्तिक रिछारिया, विपिन यादव, रामकुमार यादव, सोनू रजक आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

          सभी ब्लाकों में हुआ प्रदर्शन इस मुद्दे पर उमरिया में अध्यक्ष शिशुपाल यादव, पाली में अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, मानपुर में मनोज सिंह, चंदिया में सुजान अग्रवाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किए गए। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि मंत्री के अनर्गल बयान के खिलाफ आगामी 8 मार्च को गांधी चौक उमरिया में जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow