अज्ञात मृत युवती मिली रेल्वे ट्रैक पर
उमरिया I चंदिया रेलवे स्टेशन से 500 मीटर कटनी की ओर रेल हादसे में अज्ञात महिला के मौत की खबर है। घटना कैसे हुई है, फिलहाल साफ नही है, हालांकि रेल ट्रैक पर मिली मृतिका के शव के करींब महिला का पर्स और मोबाइल पड़ा हुआ है, संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस मृतिका की पतासाजी कर सकेगी।
सोमवार की सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी कार्यवाहो कर रही है,साथ ही मृतिका के मौत के कारण और उसकी पतासाजी के प्रयास भी कर रही है।
What's Your Reaction?