बाघ के हमले में घायल हुआ किसान, बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Sep 24, 2025 - 01:24
 0  35
बाघ के हमले में घायल हुआ किसान,  बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उमरिया।  जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय स्थित विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवर वा मानव द्वंद थमने का नाम नहीं ले रहा है।  विभाग की उदासीनता के कारण बाघ जैसे जंगली जानवर हाथियों के डर के कारण जंगल छोड बफर जॉन वा गांव के करीब खेतों में अपना ठिकाना बना रखे हैं जिस कारण आए दिन जंगली जानवर वा इंसानों के बीच द्वंद होने की जानकारी आम हो चली है।  इसी दरमियान मानपुर शहर से लगे ग्राम पंचायत कछौहा के ग्राम बांसा में बाघ ने एक किसान को मंगलवार की सुबह बुरी तरह घायल कर दिया, जिसे आनन फानन में मानपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है।

          मिली जानकारी अनुसार ग्राम बांसा निवासी किसान दिनेश गोंड पिता भैया लाल गोंड उम्र करीब 50 वर्ष प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम को जंगल से मवेशियों को चरा कर लाया और घर के सामने मवेशियों को बांध रहा था, तभी वहां अचानक बाघ आ गया जिसे देख गाय का बछड़ा विचक गया और जान बचाने मौके से खेतों की तरफ भाग निकला वहीं बाघ भी भेंसों को छोड़ गाय के बछड़े का पीछा किया और पास में ही खेतों में उसे दबोच लिया वही घर के पास बाघ के मौजूद होने से भयभीत किसान वन अमले को सूचना दिया और किसी कदर रात काटा सुबह होते ही अग्रिम कार्यवाही के लिए वन अमला मौके पर पहुंचा जिसे मंगलवार की सुबह बछड़े के मालिक सहित परिजनों ने बछड़े को ढूढने खेत तरफ गए हुए थे जहां ढूंढते ढूंढते झाड़ियों के पास तक पहुंच गए और उसी दौरान बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था वहीं बाघ के करीब इंसानों के पहुंचने से बाघ अपने आप को असुरक्षित समझा और देखते ही देखते अचानक बछड़े के मालिक दिनेश गोंड के ऊपर हमला कर दिया।  प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की हमला इतना खतरनाक था कि बाघ झाड़ियों से छलांग लगा कर सीधा घायल के कंधे पर हमला किया और दोनो लोग जमीन पर गिर गए वहीं अन्य लोगों ने हल्ला गुहार मचाना शुरू किया तो बाघ घायल को छोड़ झाड़ियों में पुनः छिप गया, तत्पश्चात किसी कदर घायल को मौके से उठा कर दूर लाया गया और फिर समुचित इलाज के लिए मानपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायल के कंधे वा हांथ में कई जगह बाघ के नाखून लगने से गहरे चोट के निसान हैं जिसका इलाज जारी है और डाक्टरों की टीम ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow